आगरा: नगला बूढ़ी में ग्रीन गैस लाइन में लगी आग, दहशत में आये लोग, हो सकती है आपूर्ति प्रभावित

स्थानीय समाचार

आगरा: दयालबाग इलाके में सोमवार सुबह ग्रीन गैस पाइपलाइन में धमाके के साथ जोरदार आग लग गई। ये हादसा नगला बूढ़ी इलाके में हुआ है। इलाके के लोग एकदम से दहशत में आ गए। आग एक जगह से शुरू होकर करीब 100 मीटर के हिस्‍से में फैल गई। लोगों ने अपने स्‍तर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। अंत में फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा है।

वन विभाग के पास नगला बूढ़ी में सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे ये हादसा हुआ है। ग्रीन गैस की पाइप लाइन में एक धमाके के बाद आग लग गई। आग पाइपलाइन के साथ आगे बढ़ती गई। जमीन से उठती आग की लपटों को देखकर लोग भयभीत हो गए। जिससे जो बन पड़ा, वो करने लगा लेकिन आग को काबू न कर सके। फायर बिग्रेेड को सूचना दी गई। मौके पर दमकल पहुंच गई है।

इधर ग्रीन गैस के अधिकारियों ने बताया कि पाइप लाइन को बदलवाने का काम कराया जा रहा है। बड़े हिस्‍से में क्षति पहुंची है, हो सकता है मरम्‍मत कार्य के दौरान ग्रीन गैस की आपूर्ति प्रभावित हो। दयालबाग में 10 हजार से ज्‍यादा गैस कनेक्‍शन हैं। खबर लिखे जाने तक किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

-ऐजेंसी