राजभर का अखिलेश पर करारा हमला, बोले- सपा में दो गुट, हजारों यादव बीजेपी का झंडा टांग कर घूम रहे हैं

Politics

एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में राजभर ने बीजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा, ‘हम तो बीजेपी के नेताओं से मिलते रहते हैं। अब नेता चाहे नंबर एक हो या नंबर दो, हमारी मुलाकात चलती ही रहती है। 2022 के चुनाव से पहले मैंने बताया था कि कुछ मंत्री और विधायक मेरे संपर्क में हैं। लेकिन लोगों को यह मजाक लग रहा था। लेकिन हम तो अपने काम में लगे रहते हैं। अभी कहां बीजेपी के साथ जा रहे हैं। जब चुनाव का समय आएगा तब देखा जाएगा।’

अलग-अलग विचारधारा वाले दल के साथ जाने के सवाल पर राजभर ने कहा, ‘दलबदल पर बोले कि कमजोर आदमी पर हर कोई निशाना साधता है। जब सपा और बसपा, मिले फिर सपा और कांग्रेस मिले, तो कभी सपा ने जाकर आप रालोद से गठबंधन कर लिया। कांग्रेस के साथ अखिलेश जी ने गठबंधन किया तो कहा कि वह ट्रांसफर ही नहीं हुआ। अखिलेश जी हमारे साथ भी रहे। तब इन लोगों को कोई कुछ नहीं कहता है।’

राजभर ने कहा, ‘राजनीति में संभावनाएं हमेशा बरकरार रहती हैं। जब कश्मीर में महबूबा मुफ्ती और भाजपा का गठबंधन हो सकता है, जब बीजेपी मुलायम सिंह यादव को समर्थन देकर मुख्यमंत्री बना सकती है। 1995 के गेस्ट हाउस कांड के बाद सपा और बसपा में गठबंधन हो गया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि बिहार में नीतीश और लालू भी साथ आएंगे। बीजेपी से कोई भी अछूत नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं डंके की चोट पर कर सकता हूं कि इस समय हजारों यादव बीजेपी का झंडा टांग कर घूम रहे हैं। अब बताइए कहां जातिवाद है। हजारों अलग-अलग जातियों के नेता बीजेपी का झंडा टांग कर घूमते हैं। अब कारण चाहे जो भी हो किसी को अपनी प्रधानी बचानी है तो किसी को प्रमुखी बचानी है। किसी को ठेका-पट्टी देखना है, किसी को जेल में ना जाना पड़े, इसका इंतजाम करना है।’

राजभर ने दावा किया कि इस समय समाजवादी पार्टी में इस समय दो गोल हो गए हैं। एक तो बीजेपी को जिताने पर लगा है और दूसरा अखिलेश को हराने में लगा है। समय आने पर सब सामने आ जाएगा। स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल पर उन्होंने सत्ता का लालची नेता करार दिया।

Compiled: up18 News