आजम खान पर आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने उठाया सवाल

Politics

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ राम गोपाल यादव ने कहा, “ऐसा लगता है कि दिल्ली में बैठे लोग हताशा में कदम उठा रहे हैं. आजम खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पहले ही सैकड़ों फर्जी मुकदमे कायम किए गए हैं. जहां तक इनकम टैक्स के छापे की बात है तो मुझे नहीं लगता की आजम खान जैसे ईमानदार व्यक्ति के यहां ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए… यह दुखद है.”

वहीं, भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि कार्रवाई पर सवाल उठाना ठीक नहीं है
उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने कुछ ग़लत नहीं किया है तो उन्हें परेशान होने की ज़रूरत नहीं है.

रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, “किसी भी राजनेता ने अगर क्षमता से अधिक संपत्ति इकट्ठा की है तो वो ईडी के दायरे में आएगा. अगर वो बेकसूर हैं तो कोई उन्हें नुक़सान नहीं पहुंचा सकता है. हमारे पास क़ानूनी तंत्र है. अगर कोई व्यक्ति साफ़ सुथरा है तो कोई सरकार उन्हें परेशान नहीं कर सकती है.”

Compiled: up18 News