सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी

Regional

लखनऊ के रिवर बैंक इलाके में आजम के ठिकाने पर छापा पड़ा है। छापों में क्‍या मिला है, यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं है। इनकम टैक्‍स विभाग के सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आजम खान के ठिकानों से मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े कई दस्‍तावेज और इलेक्‍ट्रानिक उपकरणों को कब्‍जे में लिया गया है। इनमें कई बड़े लेन-देन का ब्‍योरा मिलने की संभावना है। सीतापुर में रीजेंसी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, मयूर होटल शाहिद अन्य ठिकानों पर भी आईटी की छापेमारी चल रही है।

पैरा मिलि‍ट्री फोर्स के साथ पहुंची टीम

रामपुर में बुधवार सुबह आईटी की टीम आजम खान के घर पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। इनकम टैक्‍स टीम पैरा मिलि‍ट्री फोर्स के साथ पहुंची है। टीम के सदस्य घर अंदर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि रामपुर में करीब 22 जगहों पर आयकर विभाग के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। एसएसबी के जवानों व पुलिस ने आजम खान के मकान को घेर लिया है।

बता दें कि आजम खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की ओर से 2006 में रामपुर में मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की स्‍थापना की गई थी।

जमीनें कब्जाने के 30 मुकदमे हुए थे दर्ज

आजम खान के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। तब प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था। ईडी ने भी आजम खां के खिलाफ केस दर्ज किया था। लखनऊ से ईडी की टीम ने कई बार रामपुर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बुधवार सुबह ईडी उनके घर पहुंच गई। घर को पुलिस ने चारों ओर से घेर रखा है।

Compiled: up18 News