सोनिया गांधी के करीबी पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने दिया कांग्रेस से इस्‍तीफा

Politics

पंजाब में चुनाव से कुछ दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. अश्विनी कुमार पंजाब से ही आते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने त्यागपत्र में उन्होंने लिखा है, ‘काफ़ी विचार करने के बाद मैंने तय किया है कि मैं पार्टी के साथ अपने 46 साल पुराने रिश्ते खत्म कर रहा हूँ.’

अश्विनी कुमार कांग्रेस सरकार के पहले कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी छोड़ी है.

बीते लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद से कांग्रेस के जिन अन्‍य नेताओं ने पार्टी छोड़ी है उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरपीएन सिंह, और प्रियंका चतुर्वेदी शामिल हैं.
अश्विनी कुमार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के क़रीबी नेताओं में से एक माना जाता है.

जब कांग्रेस में 23 वरिष्ठ नेताओंने अगस्त 2020 में सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में व्यापक बदलाव का की अपील की थी उस वक़्त भी अश्विनी कुमार सोनिया गांधी के समर्थन में और इन नेताओं के ख़िलाफ़ कई बयान दिए थे.
उन्होंने तब कहा था कि जिन मुद्दों पर बात करने की आवश्यकता है, उन पर केवल गांधी के नेतृत्व में ही बात की जा सकती है.

लेकिन दो साल बाद मंगलवार को अश्विनी कुमार ने अपना इस्तीफ़ा पार्टी अध्यक्ष को सौंप दिया है.

-एजेंसियां