बिहार में सियासी हलचल के बीच कांग्रेस ने बुलाई आपात बैठक

Politics

बिहार में राजनीति चरम पर है। नीतीश के महागठबंधन से हटने की चर्चा के बीच भाजपा और विपक्ष में वार-पलटवार जारी है। चर्चा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारते हुए भाजपा के साथ सरकार बनाने वाले हैं।

इसको लेकर कांग्रेस भी एक्टिव मोड में आ गई है। नीतीश को मनाने के लिए खुद कांग्रेस अध्यक्ष ने कई बार सीएम को फोन किया।

नीतीश रहे व्यस्त

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक बार नहीं, बल्कि कई बार बात करने का प्रयास किया है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री व्यस्त हैं।

कांग्रेस ने बुलाई आपात बैठक

दूसरी ओर बिहार में सियासी हलचल के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि हमने कल अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। अखिलेश ने कहा कि राज्य में जो भी होगा वो हमारे पक्ष में होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में अभी क्या चल रहा है, उसका कुछ नहीं पता है।

-एजेंसी