आगरा: बढ़ने लगी है कोरोना मरीजों की संख्या, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 81

स्थानीय समाचार

आगरा। विशेषज्ञों के मुताबिक जून जुलाई माह में कोरोना की संभावित चौथी लहर आ सकती है लेकिन अप्रैल माह खत्म होने से पहले ही आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में इस साल के सबसे ज्यादा 21 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है।

प्रशासन द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2306 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें 21 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि पिछले 24 घंटे में सिर्फ 6 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। आगरा में अभी तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 36277 हो चुकी है। उनमें में से 35731 लोग ठीक हो चुके हैं