आगरा: चामुंडा देवी मंदिर के समर्थन में मुस्लिम समाज के लोग भी हुए लामबंद, बुलडोजर के आगे कूदने की दी चेतावनी

स्थानीय समाचार

आगरा। राजा की मंडी रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित चामुंडा देवी मंदिर का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचने के बाद बीच का रास्ता निकालने की कवायद शुरू हो गई है। दोनों पक्षों में आपसी सहमति के प्रयास किए जा रहे हैं। सहमति नहीं बनने तक रेलवे प्रशासन अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करेगा। लेकिन हिंदूवादी संगठन द्वारा रेलवे के फैसले का विरोध जारी है। मंदिर के समर्थन में अब मुस्लिम समुदाय के लोग भी आ गए हैं।

शुक्रवार को भाजपा नेता शबाना खंडेलवाल के साथ मुस्लिम समुदाय के कई लोग चामुंडा देवी मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर के महंत से बात की। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर रेलवे स्टेशन से चामुंडा देवी मंदिर को नहीं हटने देंगे। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि अगर मंदिर पर बुलडोजर चला तो वो उसके आगे खड़े होंगे।

उधर, रेलवे के फैसले के विरोध में कैंट स्टेशन पर डीआरएम कार्यालय में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान डीआरएम को हिंदूवादी संगठनों का विरोध झेलना पड़ा।