आगरा: 118 विद्यार्थियों को निशुल्क दिखाई गई ‘द कश्मीर फाइल्स’, देश भक्ति नारो से गूंजता रहा सिनेमाघर

स्थानीय समाचार

आगरा। 90 के दशक में कश्मीर में हुए नरसंहार का सटीक चित्रण करती फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ आज कल सुर्खियों में है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को दिखाया गया है। आगरा में कुछ युवाओं ने मिलकर विद्यार्थियों को अपने देश के इतिहास से जागरूक करने हेतु इस फिल्म को दिखाने की योजना बनाई।

इसी क्रम में गोल्ड सिनेमा, कॉसमॉस मॉल में एक शो बुक किया गया जिसमें 118 छात्र-छात्राओं ने निशुल्क फिल्म देखी। पार्थ जादौन ने बताया कि देश के युवाओं को उनके इतिहास की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है और यह फिल्म एक काले अध्याय को सबके सामने रखती है। पार्षद अमित ग्वाला ने कहा कि हर भारतीय को न्याय मिलने का अधिकार है और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।

महानगर उपाध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि फिल्म का शो देखते हुए युवाओं में जोश दिखा व भारत माता की जय, वंदे मातरम, देश की सेना देगी आजादी आदि युवाओं के नारों से फिल्म का हॉल गुंजायमान हो गया। इस कार्यक्रम के दौरान चंद्रेश अग्रवाल, विनायक मुद्गल, निशांत प्रजापति, अखिल चौधरी, अंशुल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

-up18 News