UPPSC ने चिकित्साधिकारियों की भर्ती के लिए जारी किया विस्तृत नोटिफिकेशन

Career/Jobs

आयु सीमा

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इन पदों पर 21 से 40 वर्ष तक की आयु वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूपीपीएससी भर्ती की प्रमुख तिथियां :

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 15/03/2024
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – 16/04/2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12/04/2024 –
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30/04/2024

यूपीएससी की इस भर्ती में जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, वह इस प्रकार है:

गायनकोलॉजिस्ट- 385 पद
एनेस्थेटिस्ट- 460 पद
पीडियाट्रिशियन- 440 पद
रेडियोलॉजिस्ट- 70 पद
पैथोलॉजिस्ट- 21 पद
जनरल सर्जन- 338 पद
जनरल फिजिशियन 316 पद, और न्यूरो, गैस्ट्रो, चेस्ट और प्लास्टिक सर्जन जैसे कई प्रकार के पद है, जिन पर भर्ती की जाएगी। वेतन प्रतिमाह  67700 से 208700 तक रुपये दिए जाएंगे।

इन बातों को ध्यान में रखकर आवेदन करें

अधिसूचना में बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को ओटीआर पंजीकरण कराना होगा। ओटीआर नंबर प्राप्त करने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना ओटीआर नंबर प्राप्त नहीं किया है, ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन करने के 72 घंटे पहले आयोग की वेबसाइट https://otr.pariksha.nic.in से ओटीआर प्राप्त करना होगा।

ओटीआर नंबर मिलने के बाद ही उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

-एजेंसी