यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने निकाली 125 पदों के लिए भर्ती

Career/Jobs

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी – उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) के कुल 125 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी है।

निगम द्वारा वीरवार, 19 मई 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, यांत्रिक, विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस और जानपद विधाओं में सहायक अभियंता के पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाने हैं।

आवेदन प्रक्रिया

UPRVUNL असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, uprvunl.org पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

आवेदन की प्रक्रिया 23 मई 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 14 जून 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। उत्तर प्रदेश राज्य के अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 826 रुपये है।

– एजेंसी