आगरा: स्कूल परिसर में कोबरा सर्प निकलने से मचा हड़कंप

स्थानीय समाचार

आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव पुरा सुतारी स्थित डीएलके पब्लिक स्कूल में एक कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया, एक ग्रामीण ने सांप को पकड़कर दूर झाड़ियों में छोड़ा दिया।

जानकारी के अनुसार रविवार को बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव पुरा सुतारी स्थित बीएलके रॉयल पब्लिक स्कूल में एक खतरनाक कोबरा काला सांप निकलने से स्कूल कर्मचारियों हड़कंप मच गया। स्कूल संस्थापक बृजेश कुमार कुशवाहा ने अपनी सूझबूझ से सांपों के जानकार बाह के सावरायपुरा निवासी बुजुर्ग ग्रामीण बेताल सिंह को तत्काल बुलवाया और खतरनाक कोबरा काले सांप को पकड़बाया सांपों के जानकार वृद्ध बेताल सिंह ने सांप को पकड़कर उसके जहरीले दांत निकाल दिए ताकि वह किसी को काट ना सकें।

उन्होंने बताया यह काले नाग की प्रजाति बहुत ही जहरीली खतरनाक है इसके काटने से किसी की मृत्यु भी हो सकती है। वही सांप को पकड़ने के बाद दूर जाकर सुरक्षित झाड़ियों में छोड़ दिया गया।