आगरा: चांदी लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप, लेकिन इस क्राइम की ‘पिक्चर’ निकली कुछ और

Crime

आगरा। थाना ताजगंज में चांदी व्यापारी ने पुलिस को लूट होने की सूचना दी, तो पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जब जांच की तो मामला रुपये के लेन-देन का निकला। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरदोई से आए चांदी व्यापारी ने चांदी लूट का आरोप लगाया। थाना ताजगंज पहुंचकर जब उसने मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि चांदी व्यापारी ने चांदी खरीदी थी, रुपये नहीं दिए। इसके बाद वह फिर से आगरा आया था, तभी चांदी बेचने वाले व्यापारी पक्ष के लोग पहुंच गए, जिसको लेकर विवाद हुआ था। मामले में थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

इससे पहले मिली खबरों में कहा गया था कि हरदोई से आए व्यापारी नीरज गुप्ता को सात किलो, 200 ग्राम चांदी, एक लाख 80 हजार नकदी व एक्सयूवी कार सहित कुछ लोगों ने बंधक बनाकर लूट लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला लेन-देन का निकला।