Agra News: OPS बहाल करने की मांग को लेकर रेलवे यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन

Press Release

आगरा: ओल्‍ड पेंशन स‍िस्‍टम को बहाल कराने और नई पेंशन स्कीम को समाप्त कराने की मांग को लेकर रेलवे यूनियन एनसीआरईएस ने सरकार और रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को रेलवे यूनियन एनसीआरईएस ने आगरा रेल मंडल पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग और नई पेंशन स्कीम को समाप्त करने की मांग उठाई।

रेलवे यूनियन के बैनर तले रेल कर्मचारी नई पेंशन स्‍कीम (NPS) को समाप्‍त कर ओपीएस (OPS) यानी पुरानी पेंशन को बहाल कराने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार और रेलवे बोर्ड ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है जिसके चलते रेलवे यूनियंस ने एक बार फिर सरकार और रेलवे बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एनसीआरईएस तो पिछले 1 हफ्ते से सप्ताह संघ कार्यक्रम चला रही थी। पुरानी पेंशन बहाली और नई पेंशन स्कीम को समाप्त करने के लिए सप्ताह भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए और उसके आखिरी दिन आज आगरा रेल मंडल पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। लगभग 1 घंटे तक यह प्रदर्शन आगरा रेल मंडल कार्यालय पर कार्यकर्ता और कर्मचारी सरकार और रेलवे बोर्ड पर जुबानी हमला बोलते हुए नज़र आए।

रेलवे यूनियन एनसीआरईएस के मंडल मंत्री अजय कांत ने कहा कि NPS में कर्मचारियों की सैलरी से 10% की कटौती की जाती है, जबकि पुरानी पेंशन योजना में सैलरी से कोई कटौती नहीं होती थी। एक तरफ जहां पुरानी पेंशन योजना में GPF की सुविधा होती थी, वहीं नई स्कीम में इसकी सुविधा नहीं है। पुरानी पेंशन स्कीम में रिटायर होने के समय सैलरी की आधी राशि पेंशन के रूप में मिलती थी, जबकि नई पेंशन योजना में आपको कितनी पेंशन मिलेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है। सरकार की जो नई पेंशन स्कीम से रिटायरमेंट के बाद कोई भी सहारा नहीं है।

एनसीआरईएस के प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम की अनुपस्थिति में एडीआरएम से मुलाकात की और रेलवे बोर्ड के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इस ज्ञापन के माध्यम से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने बहाल करने और एनपीएस को खत्म करने की मांग को प्रमुखता से उठाया।