Agra News: विधान परिषद की जांच समिति का निर्देश, खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन हर तीन माह पर जनपदीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक कराए

Press Release

आगरा। खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम संबंधी विधान परिषद की जांच समिति की बैठक सभापति अरुण पाठक तथा प्रज्ञा त्रिपाठी, विक्रांत उर्फ रिशु , डॉ. आकाश अग्रवाल, पीएन द्विवेदी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में संपन्न हुई।

बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपद स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की जानकारी ली गई। सभापति ने प्रत्येक तिमाही पर नियमित बैठक करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिड डे मील, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, बाल विकास पुष्टाहार तथा अस्पतालों में दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों के बारे में समीक्षा की गई। मिड डे मील में बच्चों को दिए जाने वाले दूध की जांच करने को निर्देशित किया।

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी को खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन तथा बांट माप विभाग के समन्वय से राशन दुकानों की जांच कराने के निर्देश दिए गए। नकली ब्लड बैंक, अनधिकृत पैथोलॉजी, बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर एवं प्रतिबंधित दवाओं की समीक्षा की गई।

सभापति ने खाद्य पदार्थों तथा औषधियों के निरंतर सैंपल लेने, जांच में नकली, मिलावट तथा अधोमानक पाए जाने पर समयबद्ध विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर दोषियों को दंडित करने के कड़े निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ.प्रीतिन्दर सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरुण श्रीवास्तव, एडीएम सिटी अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।