CBSE बोर्ड के छात्रों को PIB की चेतावनी, रजिस्ट्रेशन फीस मांगने वाली वेबसाइट फर्जी

Career/Jobs

दरअसल सीबीएसई की एक वेबसाइट चर्चा में आई है, जिसमें छात्रों से बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस मांगी जा रही है. इसे लेकर पीआईबी ने छात्रों को आगाह करते हुए कहा है कि cbsegovt.com नाम की वेबसाइट फर्जी है और इससे बच के रहें.

पीआईबी ने लिखा कि ‘फर्जी वेबसाइट cbsegovt.com में छात्रों से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क की मांग की जा रही है. यह वेबसाइट सीबीएसई से संबंधित नहीं है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ‘cbse.gov.in’ है.’

वही एक अन्य ट्वीट में पीआईबी ने छात्रों से कहा था कि ‘सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो कि फर्जी है. अब तक सीबीएसई ने ऐसी कोई भी डेटशीट रिलीज नहीं की है.’ ऐसे में छात्रों से अपील की जाती है कि इन फेक न्यूज़ से बचके रहें और केवल ऑफिशियल घोषणाओं पर ही विश्वास करें.

Compiled: up18 News