कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लोगो व टैगलाइन लॉन्च

Politics

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हम फिर आ रहे हैं अपनों के बीच। अन्याय और अहंकार के विरुद्ध- न्याय की ललकार लेकर। सत्य के इस पथ पर मेरी शपथ है, यात्रा जारी रहेगी, न्याय का हक, मिलने तक। उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लोगो और टैग लाइन के साथ एक वीडियो भी जारी किया।
हम फिर आ रहे हैं अपनों के बीच, अन्याय और अहंकार के विरुद्ध ‘न्याय की ललकार’ लेकर।

जनता से जुड़े मुद्दों पर करेंगे बात

मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के जरिए हम जनता से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे। हम महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, मजदूरों की बुरी हालत, अमीर-गरीब के बीच में बढ़ती खाई और जातिगत जनगणना से जुड़े मुद्दों पर जन जागरण करेंगे। यात्रा के दौरान राहुल गांधी समाज के विभिन्न वर्गो से, संगठनों से बात करेंगे। उनकी समस्याओं के समाधानों पर विचार-विमर्श करेंगे।

यह यात्रा जनता की आवाज सुनने का मंच

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मंच NGOs, पत्रकारों, किसान, छोटे व्यापारी, दलित-पिछड़े वर्ग, आदिवासियों और बौद्धिक वर्ग को जोड़ने का भी है। यह यात्रा केवल अपनी बात जनता तक पहुंचाने का नहीं बल्कि जनता की आवाज और उनकी समस्याओं को सुनने का भी मंच है।

Compiled: up18 News