ED पर हुए हमले के बाद से फरार TMC नेता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

Politics

राशन घोटाले में कल तृणमूल नेता शाहजहां के घर छापेमारी होनी थी, लेकिन अचानक स्थानीय लोगों ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया, जिसमें कुछ अधिकारी घायल हुए हैं.

बांग्लादेश भागने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक, शाहजहां ने कल बांग्लादेश भागने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाया. दरअसल, बांग्लादेश में चुनाव के चलते बीएएफ एवं बीडीआर की बॉर्डर पर सख्त पहरेदारी है और इसके अलावा बीएसएफ को भी शाहजहां के बारे में अलर्ट किया गया है. इसीलिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का मानना है कि शाहजहां और उसका परिवार पश्चिम बंगाल में ही छुपा हुआ है.

घायल ईडी अधिकारियों की हालत स्थिर

इधर, छापेमारी के दौरान भीड़ द्वारा किए गए हमले में घायल हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के तीन अधिकारियों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ है और अब उनकी हालत स्थिर है. अस्पताल के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. चिकित्सकों ने बताया कि दो घायल अधिकारियों को आज (शनिवार को) छुट्टी दी जा सकती है. अधिकारी ने बताया कि वे तीसरे ईडी अधिकारी की अंतिम दौर की जांच करेंगे और उसके बाद तय करेंगे कि उन्हें रविवार को छुट्टी दी जाए या उसके एक दिन बाद. ईडी के तीसरे अधिकारी के सिर में चोट लगी थी.

Compiled: up18 News