हरीश साल्वे का खुलासा: पीएम मोदी हर बिजनेस मीटिंग में लगाते हैं ब्रिटेन की क्‍लास

Exclusive

अंग्रेज हो रहे परेशान

सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे के मुताबिक, पीएम मोदी विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर काफी चिंतित हैं। वह हर बैठक में पहला मुद्दा यही उठा रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा परेशान अंग्रेज हो रहे हैं। बता दें कि नीरव मोदी ओर विजय माल्या पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनियों के जरिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से रुपये निकालकर धोखाधड़ी की है। नीरव मोदी पर 14000 करोड़ रुपये के फ्रॉड का केस का दर्ज है। दोनों फिलहाल यूके में हैं। इस मामले में भारत सरकार ने सक्रिय रूप से माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मांग की है ताकि भारत में उनके वित्तीय गलत कामों के लिए मुकदमा चलाया जा सके, दोनों ने ब्रिटेन की अदालतों में प्रत्यर्पण को चुनौती दी है।

जल्द प्रत्यर्पण की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भगोड़े नीरव मोदी और विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्पण की तैयारी है। सरकार फरवरी साल 2018 से नीरव मोदी की तलाश कर रही है। विजय माल्या पर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है, उसपर 17 भारतीय बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है। माल्या मार्च 2016 में भारत छोड़कर ब्रिटेन चला गया था। इसके बाद से वह वहीं रह रहा है।

Compiled: up18 News