ब्रितानी PM ऋषि सुनक ने अपने सांसदों को बताया, PM मोदी के साथ बातचीत उत्पादकता से भरी हुई रही

Exclusive

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सुनक ने ब्रितानी संसद में दिए अपने विस्तृत बयान में अपनी भारत यात्रा से जुड़ी तीन बातों को रेखांकित किया.

इसमें यूक्रेन में जारी संघर्ष को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर कूटनीतिक दबाव बढ़ाने, क्लाइमेट एक्शन और भारत के साथ संबंध मजबूत करना शामिल रहा.

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के साथ डिफेंस, टेक्नोलॉजी और मुक्त व्यापार के मुद्दे पर बातचीत ऊष्मा एवं उत्पादकता से भरी रही.”

मुक्त व्यापार समझौते पर भारत और ब्रिटेन के बीत अब तक 12 दौर की बातचीत हो चुकी है.

दोनों पक्ष मानते हैं कि इस समझौते से 36 अरब पाउंड की द्विपक्षीय व्यापारिक साझेदारी में उल्लेखनीय बढ़त हासिल होगी.

Compiled: up18 News