फिल्म निर्माता हंसल मेहता बोले, ऋषभ पंत ने किया शास्त्रीय संगीत का घोर अपमान

Entertainment

ऋषभ पंत के विज्ञापन पर गुस्से से फटे हंसल मेहता

हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह घृणित और अपमानजनक है। कला और इसकी समृद्ध परंपराओं का इस तरह मजाक न बनाएं। मैं मांग करता हूं कि @ Dream11 इसे वापस लें।’ विज्ञापन में ऋषभ पंत को यह सोचते हुए दिखाया गया है कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होते तो क्या होते। फिर यह एक शास्त्रीय सिंगर के रूप में ऋषभ का एक सीन आता है। हालांकि, वह माइक के सामने विकेटकीपर का रुख अपनाते हैं और खराब गाते हैं।

बुरी भावना से भरा हुआ विज्ञापन

लेखक मुनीश भारद्वाज ने हंसल को जवाब दिया कि जब विज्ञापन बुरी भावना से भरा हुआ था, तो इसे हटाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यह खराब स्वाद में है लेकिन इसे वापस क्यों लो? आईएमओ, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तब तक पूरी होनी चाहिए जब तक कि यह हिंसा या किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रही है। साथ ही कला और इसकी समृद्ध परंपराएं हमेशा बरकरार रहेंगी, लेकिन इस तरह के मूर्खतापूर्ण विज्ञापनों को सेकेंडों में भुला दिया जाएगा।’

घिनौना है ये विज्ञापन!

इस पर हंसल ने जवाब दिया, ‘बिल्कुल मुनीश। आपको ऐसा सोचने का पूरा अधिकार है। मैं आहत हूं और मुझे ऐसा कहने का अधिकार है।’ उन्होंने कहा, ‘और हां शायद इसे हटाने के लिए कहना बहुत अधिक हो सकता है। यह ओनर्स को संवेदनशील तरीके से कहने का एक तरीका है – खासकर एक परंपरा का, जो खेल की तरह, जाति/धर्म से ऊपर है। ये सबको एक करती है। इसका उपहास न करें।’ मुनीश ने हामी भरी, ‘हां। उसके साथ बहस नहीं कर सकता। लेकिन हम सभी इस बात से सहमत हैं कि यह बेहद खराब स्वाद में है। घिनौना।’

हंसल मेहता की फिल्में

हंसल मेहता एक फिल्म निर्माता हैं, जिन्हें शाहिद और अलीगढ़ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘हिट स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ भी बनाई। उनकी आने वाली फिल्म करीना कपूर के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट है, जो एक थ्रिलर होगी।

Compiled: up18 News