रूस के हमले से कच्चे तेल की क़ीमत 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँची

Business

रूस के राष्ट्रपति पुतिन द्वारा गुरुवार सुबह यूक्रेन पर विशेष सैन्य अभियान की घोषणा करने के बाद से वैश्विक स्तर पर घटनाक्रम बहुत ही तेज़ी से बदल रहे हैं. इस बदलाव का सीधा असर बाज़ार पर भी नज़र आ रहा है.

बढ़ते तनाव के कारण कच्चे तेल की क़ीमत 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच गई हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लदिमीर पुतिन की घोषणा के ठीक बाद सात साल का रिकॉर्ड टूट गया. बीते सात साल में ऐसा पहली बार हुआ जब तेल की क़ीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गई.

आक्रमण की ख़बर का असर एशियाई शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला. जहां शेयर मार्केट में दो से तीन फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गयी.

हालांकि पिछले कुछ दिनों से वैश्विक तौर पर बढ़ते तनाव का असर बाज़ार को भी प्रभावित कर रहा है.

बीबीसी एशिया के अनुसार निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर भाग रहे हैं. सोने की क़ीमत एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर और जापानी मुद्रा येन मज़बूत हुआ है.

बिज़नेस इनसाइडर की ख़बर के अनुसार रूस-यूक्रेन संकट का असर भारतीय बाज़ार पर भी पड़ा है. गुरुवार को भारतीय बाज़ार क्रैश हो गया.

गुरुवार को सेंसेक्स 1428.34 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ 55,803.72 पर खुला. निफ्टी 413.35 अंकों की गिरावट के साथ 16,647 पर खुला.

-एजेंसियां