यूक्रेन ने कहा, रूस की बमबारी में 7 लोगों की मौत और 19 लापता

INTERNATIONAL

यूक्रेन की पुलिस का कहना है कि रूस की बमबारी में सात लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया है कि पोदिल्स्क में एक सैनिक ठिकाने पर हुए हमले में छह लोग मारे गए और सात घायल हुए हैं. 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक़ एक व्यक्ति की मौत मेरियोपोल में हुई है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर सैनिक कार्रवाई की घोषणा की थी. उसके बाद से रूस ने यूक्रेन के कई सैनिक ठिकानों पर हमला किया है. यूक्रेन ने भी इसकी पुष्टि की है और कहा है कि कई जगह मिसाइलों से हमले हुए हैं.

हालाँकि रूस ने इससे इनकार किया है कि उसने नागरिक ठिकानों पर हमले किए हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में सदस्य देशों ने संयम बरतने की सलाह दी है. कई देशों का कहना है कि कूटनीतिक माध्यमों से समाधान निकालने की आवश्यकता है.

-एजेंसियां