कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने भारत के युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने का सुझाव दिया था.
मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वे नारायण मूर्ति के बयान को लेकर हो रहे हंगामे को समझ नहीं पा रहे हैं और हफ्ते में 70 घंटे काम करने में गलत क्या है?
उन्होंने लिखा, “हममें से कुछ जन प्रतिनिधि पब्लिक सर्विस के साथ करियर को बेलेंस करने के लिए हफ्ते के सातों दिन 12 से 15 घंटे काम करते हैं. मुझे याद नहीं कि मैंने आखिरी बार रविवार की छुट्टी कब ली थी. रविवार को दिन भर निर्वाचन क्षेत्र और फील्ड में दिन भर काम करना होता है, फिर चाहे वह आप वहां से जीते हैं या नहीं.”
तिवारी ने लिखा, “अगर भारत को असल में एक महान शक्ति बनना है तो एक या दो पीढ़ियों को हफ्ते में 70 घंटे काम करना होगा.”
उन्होंने लिखा, “हफ्ते में 70 घंटे काम और एक छुट्टी इसके अलावा साल में 15 दिन की छुट्टियों को नियम बना देना चाहिए.”
हाल ही में नारायण मूर्ति ने एक पॉडकास्ट में सुझाव दिया था कि देश की प्रोडक्टिविटी और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए भारत के युवाओं को हर सप्ताह 70 घंटे काम करना चाहिए.
मनीष तिवारी से पहले टेक महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सीपी गुरनानी ने भी इंफ़ोसिस संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के 70 घंटे काम करने वाले सुझाव का बचाव किया है.
Compiled: up18 News