22 अप्रैल को पूरे दिन रहेगी अक्षय तृतीया, कर सकते हैं मांगलिक कार्य

Religion/ Spirituality/ Culture

अक्षय तृतीया 22 या 23 अप्रैल 2023 कब

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07.49 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 23 अप्रैल 2023 को सुबह 07.47 मिनट तक रहेगी.
पंचांग के अनुसार 22 अप्रैल को तृतीया तिथि अधिक समय तक रहेगी, पूजा और खरीदारी का मुहूर्त भी इसी दिन प्राप्त हो रहा है. ऐसे में 22 अप्रैल को लक्ष्मी-नारायण की पूजा और मूल्यवान चीजों की खरीदारी शुभ रहेगी. वहीं अक्षय तृतीया पर स्नान का विशेष महत्व है, ऐसे में 23 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदी में स्नान करना पुण्यकारी रहेगा.

अक्षय तृतीया 2023 पूजा मुहूर्त

अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी, कलश और विष्ण जी की पूजा के लिए 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा.

अक्षय तृतीया 2023 खरीदारी मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से सौभाग्य और धन में वृद्धि होती है. ऐसे में इस दिन खरीदारी  के लिए 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07.49 मिनट से 23 अप्रैल 2023 को सुबह 07.47 मिनट तक शुभ मुहूर्त है.

इस दिन अक्षय तृतीया का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी को भी समर्पित होता है. मान्यता है इस दिन जमीन जायदाद संबंधी कार्य, शेयर मार्केट में निवेश, या कोई नया बिजनेस शुरू करना बहुत अच्छा माना जाता है. इस मुहूर्त में आप मांगलिक कार्य कर सकते हैं. मान्यता है कि इस दिन जो भी काम किया जाता है उसमें बरकत होती है.

– एजेंसी