Agra News: भाजपा नेताओं में वर्चस्व की जंग, विधायक प्रतिनिधि और बीजेपी से जुड़े मार्केट अध्यक्ष में मारपीट, दो के खिलाफ लूट की तहरीर

Crime

आगरा। थाना शाहगंज के रुई की मंडी क्षेत्र में शनिवार शाम भाजपा विधायक प्रतिनिधि और भाजपा से जुड़े रुई की मंडी मार्केट अध्यक्ष में मारपीट हो गई। इस मारपीट मे सर मे चोट लगने से मार्केट अध्यक्ष घायल हो गया। देर रात तक थाना परिसर र्मे हंगामा चलता रहा। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ये है पूरा मामला

थाना शाहगंज के रुई की मंडी बाजार के अध्यक्ष सुमित सतीजा भाजपा कार्यकर्ता हैं। उनके अनुसार फ़ोन पर एक व्यापारी का कॉल आया। बताया की रूई की मंडी बाजार में उसकी फैक्ट्री से चोरी की गई शर्ट बेची जा रही है। मार्केट अध्यक्ष होने के नाते सुमित उस व्यापारी और थाना पुलिस को लेकर चिन्हित दुकान पर पहुंचे। दूकान पर ओम प्रताप सिंह जो कि स्थानीय विधायक प्रतिनिधि हैं मौजूद थे। उन्ही की मार्केट में आरोपी की दुकान है। मार्केट अध्यक्ष सुमित सतीजा का आरोप लगाया कि बात करते करते अचानक ही ओम प्रताप सिंह ने अपने साथियों संग हमला बोल। हमले में सुमीत के सिर में चोट आयी और वो लहूलुहान हो गये ।

पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट

सुमित का आरोप है कि ओम प्रताप सिंह और उनके साथियो ने पुलिस की मौजूदगी मे उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की और पुलिस मूकदर्शक बनी सारा घटनाक्रम देखती रही। इस दौरान भाजयुमो नेता गौरव राजावत मौके पर पहुंच गए और झगड़े में बीच बचाव किया। पीड़ित के अनुसार उसने अपने साथ हुई मारपीट कि तहरीर थाना पुलिस को दी ।

रात भर थाने ने चलता रहा हंगामा

वहीं दूसरे पक्ष ओम प्रताप सिंह नेे भी अपने यहां लूट की घटना का होना बताते हुए गौरव राजावत और सुमित सतीजा के खिलाफ तहरीर थाना पुलिस को दी। उनका आरोप है कि उनकी दुकान में सुमित सतीजा और भाजयुमो नेता गौरव रावत ने घुस कर मारपीट की और समान लूट ले गए। देर रात थाना शाहगंज में भाजपाइयों का जमावड़ा लगा रहा और हंगामा चलता रहा।

मौके पर पहुंचे एसीपी लोहामंडी गिरीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा तहरीर दी गई कि। घायलों का मेडिकल कराकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।