रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी शहर मारियुपोल का दौरा किया

INTERNATIONAL

रूसी समाचार एजेंसी तास ने क्रेमलिन के हवाले से कहा है कि पुतिन हेलिकॉप्टर से डोनबास इलाक़े के इस शहर पहुंचे और उन्होंने वहां रह रहे लोगों से बात की.

क्रेमलिन ने कहा है कि पुतिन ने वहां नेव्स्की ज़िले का दौरा किया और एक परिवार के आमंत्रण पर उनसे मुलाक़ात करने उनके घर भी गए.

कहा जा रहा है कि बीते साल फरवरी में यूक्रेन के ख़िलाफ़ ‘विशेष सैन्य अभियान’ छेड़ने के बाद ये मारियुपोल का पुतिन का पहला दौरा है.

मारियुपोल पहुंचने से पहले पुतिन ने क्राइमिया का दौरा किया था, जिस पर कुछ साल पहले रूस ने कब्ज़ा कर लिया था. पुतिन, क्रीमिया के यूक्रेन से अलग होने की नौंवी सालगिरह के मौके पर यहां पहुंचे थे. रूस के सरकारी टीवी की तरफ से भी जो फुटेज आई थीं उनमें नजर आ रहा था कि पुतिन काला सागर की पोर्ट सिटी सेवस्तोपोल में मौजूद थे. उनके साथ स्थानीय मास्को-नियुक्त गवर्नर मिखाइल रजवोजायेव भी थे.

रूस ने साल 2014 में एक जनमत संग्रह के बाद क्रीमिया को यूक्रेन से अलग कर दिया था. हालांकि इसे कदम को न तो यूक्रेन की तरफ से और न ही अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय की तरफ से कोई मान्‍यता दी गई है.

Compiled: up18 News