Agra News: पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड की लिखित परीक्षा में क़ई थानेदार हो गए फेल

स्थानीय समाचार

आगरा: कमिश्नरेट आगरा के नवागत पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने मंगलवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। आगरा पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हाल में आयोजित क्राइम मीटिंग में कमिश्नरेट आगरा के सभी थानेदारों को बुलाया गया था। आगरा में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए आयोजित हुई क्राइम मीटिंग में मौजूद पुलिस कमिश्नर आगरा जे रविंद्र गौड के साथ में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन सोनम कुमार, पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन रवि कुमार, पुलिस उपायुक्त नगर जोन सूरज राय के साथ अन्य पुलिस अधिकारी गण भी मौजूद थे। इस दौरान कमिश्नरेट आगरा के सभी थानेदारों को जे रविंद्र गौड ने एक-एक कागज और एक-एक पेन दिया और कई सवाल उनके सामने रखें।

पुलिस कमिश्नर आगरा के थानेदारों से सवाल

आपके थाना क्षेत्र में विभिन्न माफियाओं के नाम

थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों के नाम

लूट, डकैती जैसे अपराध कर संपत्ति अर्जित करने वाले 10 सक्रिय अपराधियों के नाम

थाना क्षेत्र के 10 हिस्ट्रीशीटर के नाम

राजनीतिक दलों के मंडल अध्यक्ष, से लेकर विधायक सांसद का नाम

थाना क्षेत्र में रहने वाले किसान नेता, मजदूर नेता, छात्र नेता के नाम

पुलिस कमिश्नर आगरा जे रविंदर गौड की लिखित परीक्षा में 90% थानेदार फेल हो गए।

जिससे साफ हो गया है कि थानेदार केवल नाम के थानेदार हैं। जो वर्दी पहनकर रौब गांठते हैं। पुलिस कमिश्नर आगरा जे रविंदर गौड ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है कि क्षेत्र में जुआ, सट्टा, गोकशी, अवैध शराब तस्करी, में संलिप्त पाए जाने पर सीधे जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। जे रविंदर गौड की लिखित परीक्षा में थानेदारों में सर्दी में पसीने छूट गए। माना जा रहा है की जे रविंद्र गौड जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी कर सकते हैं। जिसमें कई थानेदारों की थानेदारी भी जा सकती है।