आगरा: मौसम में बदलाव से हो रहा बच्चों पर असर, सरकारी और निजी अस्पतालों में भीड़

स्थानीय समाचार

आगरा: मौसम में हो रहे बदलाव और दूषित पेयजल के चलते छोटे-छोटे बच्चे डायरिया और हेपेटाइटिस का शिकार हो रहे हैं। सरकारी अस्पताल हो या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल, इस समय बीमार छोटे बच्चों से भरे पड़े हुए हैं। बीमार बच्चों की बढती संख्या को देखते हुए चिकित्सक अभिभावकों को सुझाव दे रहे है कि वो भीषण गर्मी से अपने बच्चों को बचाएं।

डायरिया और हेपेटाइटिस के बढ़े मरीज

बालरोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश भारद्वाज ने बताया कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। उमस भरी गर्मी बच्चों को परेशान कर रही है। इस उमस भरी गर्मी से ही बच्चे डायरिया और हेपेटाइटिस के शिकार बन रहे है। जो उनके लिवर पर भी असर डाल देते हैं।

बदलता पेयजल भी बच्चों के लिए खतरा

डॉ. मुकेश भारद्वाज ने बताया कि लोग शहर से बाहर टूर की ओर जा रहे हैं। जगह जगह का पानी बदल रहा है। इसे पीने से छोटे छोटे बच्चे अधिक बीमार हो रहे हैं। बदलता हुआ पानी बच्चों को पच नही रहा है। इससे बच्चों को लूज़ मोशन हो रहे है। जिससे बच्चे डायरिया और हेपेटाइटिस का शिकार बन रहे हैं।

खानपान का रखे ध्यान और अधिक ले तरल पदार्थ

डॉ. मुकेश भारद्वाज ने अभिभावकों को सुझाव देते हुए कहा कि भीषण गर्मी में बच्चों को फ़ास्ट फ़ूड, तला हुआ भोजन न दें। यह इस समय बच्चों को बीमार करने वाला भोजन है। इस समय स्वच्छ जल और जूस अधिक पिये, जो आपके शरीर मे पानी की कमी नही होने देगा। इससे बच्चे कम बीमार पड़ेंगे।