लोकसभा उपचुनाव: 3 बजे तक आजमगढ़ व रामपुर में 32.19% वोटिंग

Politics

आजमगढ़। यूपी में आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए आज गुरुवार को वोटिंग कराई जा रही है। आजमगढ़ में वोटिंग सेंटर्स का दौरा करने पहुंचे प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपनी जीत का दावा किया है।

निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ में लोगों ने कमल के निशान को जिताने का मन बना लिया है। निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव को टिकट देकर उनकी मुश्किल बढ़ा दी और उन्हें हारने के लिए यहां भेज दिया।

ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि अखिलेश किसी को भी समाजवादी कुनबे में बढ़ते नहीं देखना चाहते। आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र एसपी के मजबूत गढ़ माने जाते हैं।

आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव से पहले उनके पिता मुलायम सिंह यादव सांसद थे। इसलिये इस सीट का उपचुनाव एसपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। दूसरी ओर, रामपुर लंबे समय से आजम खान का प्रभाव क्षेत्र रहा है और पार्टी ने रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव का जिम्मा खान को ही सौंप रखा था।

-एजेंसी