रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की अयोध्या में होने वाली सालाना बैठक रद्द

SPORTS

बीते दिनों से कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह विवादों में घिरे हैं.

बृजभूषण शरण सिंह पर देश के कई नामी पहलवानों ने खिलाड़ियों को परेशान और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.

इन खिलाड़ियों में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

मामले में बृजभूषण ने सफ़ाई पेश करते हुए इन आरोपों को ख़ारिज किया था लेकिन खिलाड़ियों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी था. हालांकि खेल मंत्रालय के दखल के बाद इन खिलाड़ियों ने अपना धरना वापस ले लिया.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों के आरोपों को ‘गंभीर किस्म’ का बताया था. अनुराग ठाकुर इन खिलाड़ियों से मिले भी थे. अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी थी कि जांच पूरी होने तक बृज भूषण को पद से हटा दिया गया है.

बृज भूषण ने एक इंटरव्यू में कहा था, ”22 तारीख़ को हमारी बैठक होगी. उसमें हमारी नेशनल और एग्ज़ीक्यूटिव बॉडी की बैठक बुलाई थी. अगर उसमें संगठन कुछ कहेगा या सलाह देगा, तब हम फ़ैसला करेंगे. स्वत: कोई फ़ैसला नहीं लेंगे. इस बैठक में देश से लगभग 30 लोग आएंगे और आपस में बैठकर फ़ैसला करेंगे.”

Compiled: up18 News