अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के डेलावेयर स्थित घर से ‘गोपनीय दस्तावेज़’ ज़ब्त

INTERNATIONAL

इसी शुक्रवार को ऐसे ही कुछ दस्तावेज़ विलमिंग्टन स्थित घर से भी मिले थे. ये दस्तावेज़ बाइडन के उप-राष्ट्रपति और सीनेटर रहने के दौर के हैं.

वकील बॉब बॉवर ने बताया, ”बाइडन के खुद लिखे नोट्स और आस-पास के मटेरियल को भी ज़ब्त किया गया है.”

ये छानबीन क़रीब 13 घंटों तक चली. ये छानबीन जब चल रही थी, तब राष्ट्रपति बाइडन और फर्स्ट लेडी घर पर मौजूद नहीं थीं.

वकील बॉब के मुताबिक़ ”राष्ट्रपति ने उप-राष्ट्रपति रहने के दौर से जुड़े दस्तावेज़ों और संभवत: गोपनीय चीज़ों की अपने घर पर छानबीन के लिए न्याय मंत्रालय को इजाज़त दी है.”

इसी महीने की शुरुआत में बाइडन के वकील ने कहा था कि ऐसे ख़ुफ़िया दस्तावेज़ 2 नवंबर को पेन बाइडन सेंटर से मिले थे.

इस थिंक टैंक सेंटर की स्थापना राष्ट्रपति ने वॉशिंटगन में की थी. ऐसे ही कुछ और दस्तावेज़ 20 दिसंबर और 12 जनवरी को भी मिले थे.

राष्ट्रपति की टीम ने बताया कि जैसे ही ये दस्तावेज़ मिले, वैसे ही इन्हें नेशनल आर्काइव्स और न्याय मंत्रालय को सौंप दिया गया था.

इस जांच की ज़िम्मेदारी को संभालने के लिए स्पेशल काउंसल रॉबर्ट हर को नियुक्त किया गया है ताकि ये देखा जा सके कि इन दस्तावेज़ों के मामले में क्या किया जाए?

ये छानबीन और दस्तावेज़ों को मिलना ऐसे वक़्त में हो रहा है, जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सैकड़ों गोपनीय दस्तावेज़ों को ग़लत तरीके से रखे जाने के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं.

Compiled: up18 News