अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात

INTERNATIONAL

चीन का सरकारी मीडिया इस मीटिंग की लाइव रिपोर्टिंग कर रहा है. ये मुलाक़ात राजधानी बीजिंग के ‘ग्रेट हॉल ऑफ़ द पीपुल’ में हो रही है.

ब्लिंकन ने इसके पहले चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी और चीन के विदेश मंत्री चिन गांग से मुलाकात की. वांग यी, कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय विदेश मामलों के आयोग के प्रमुख हैं.

चीन और अमेरिका के रिश्तों में लंबे समय से तल्खी बनी हुई है. कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच मतभेद हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री के इस दौरे का मकसद रिश्तों पर घिर आई बर्फ को पिघलाना ही माना जा रहा है. वांग यी ने कहा कि दोनों देशों साझेदारी और संघर्ष में से किसी एक चीज को चुनना है.

Compiled: up18 News