अमेरिका ने कहा, रूस से तेल आयात करके भारत किसी प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं कर रहा

INTERNATIONAL

रूस से भारत के तेल आयात पर अमेरिका ने कहा है कि भारत, रूस पर लगे किसी भी प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं कर रहा है.

अमेरिका का ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच हुई वर्चुअल मुलाक़ात के बाद आया है.

सोमवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई वार्ता सकारात्मक थी.

बाइडन ने भारत पर रूस से ऊर्जा कारोबार सीमित करने के लिए दबाव बनाया या नहीं इस सवाल पर साकी ने कहा, “ऊर्जा आयात प्रतिबंधित नहीं है और उन्होंने हमारे लगाए प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं किया. हम ये स्वीकार करते हैं कि हर देश अपने हित में निर्णय लेता है.”

हालांकि, साकी ने ये भी कहा कि बैठक के दौरान बाइडन ने पीएम मोदी से इस बात का ज़िक्र किया कि रूस से हर उत्पाद का आयात बढ़ाना भारत के हित में नहीं है.

क्या बाइडन ने रूस से तेल खरीद न बढ़ाने पर मोदी से कोई वादा मांगा, इसपर साकी ने कहा, “इस मुद्दे पर पीएम मोदी और भारतीय नेता ही बोलेंगे. भारत फिलहाल रूस से सिर्फ 1-2 फ़ीसदी ही तेल खरीदता है. वो अमेरिका से 10 फ़ीसदी खरीदते हैं. ये किसी भी प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं है.”

-एजेंसियां