उमेश पाल हत्याकांड में यूपी STF का बड़ा एक्शन हुआ है। यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने और शूटरों को पनाह देने के आरोप में माफिया डॉन अतीक अहमद के बहनोई को अरेस्ट किया है। यूपी एसटीएफ ने यह कार्रवाई मेरठ में की है। मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र से अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को गिरफ्तार किया गया है। दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अतीक का बेटा असद अहमद, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर मेरठ आए थे। हत्याकांड के आरोपियों को संरक्षण देने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज मं सरेआम हत्या कर दी गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से हत्यारे फरार हैं। उनकी खोज में यूपी पुलिस क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, मुख्य हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
अतीक के बहनोई पर गंभीर आरोप
अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक पर गंभीर आरोप लगे हैं। यूपी एसटीएफ का दावा है कि आरोपी ने उमेश पाल के हत्यारों को पनाह दी। उनकी आर्थिक मदद की। इसे यूपी एसटीएफ उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने के रूप में देख रही है।
यूपी एसटीएफ की टीम डॉ. अखलाक को गिरफ्तार करने के बाद उसे वज्रवाहन में लेकर प्रयागराज रखकर रवाना हो गई है। दरअसल, माफिया अतीक अहमद की बहन और बहनोई मेरठ के भवानीनगर में रहते हैं। उसके बहनोई की पोस्टिंग अब्दुल्लापुर सीएचसी में है।
अखलाक के घर शूटरों का ठिकाना
उमेश पाल की हत्या के मामले की जांच कर रही यूपी एसटीएफ टीम के पास अहम सुराग हाथ लगे हैं। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दो शूटर डॉ. अखलाक के घर आने की भी जानकारी मिली है। एसटीएफ के एसपी बृजेश सिंह ने इस मामले में कहा है कि पूरी तफ्तीश के बाद देर रात एसटीएफ ने डॉ. अखलाक को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ एसपी ने कहा कि डॉ. अखलाक को थाने लाकर कई घंटों की पूछताछ हुई। इस पूछताछ में एसटीएफ टीम को कुछ अहमद जानकारी हाथ लगी है। इसके बाद एसटीएफ ने अखलाक को अपने साथ लिया और प्रयागराज रवाना हो गई।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.