ट्विटर के नए मालिक ने दिए संकेत, फिर शुरू किए जाएंगे निलंबित अकाउंट

Business

एलन मस्क ने ट्वीट किया था, ”क्या ट्विटर को निलंबित खातों के लिए सामान्य माफी की पेशकश करनी चाहिए, बशर्ते कि उन्होंने कानून नहीं तोड़ा हो या गंभीर स्पैम में लिप्त न हों?”

इस पर 72 प्रतिशत हां और 27 प्रतिशत ना में जवाब आए. अब एलन मस्क ने कहा है कि माफ़ी अगले हफ़्ते से शुरू होगी.

उन्होंने ट्वीट किया, ”लोगों ने अपनी बात रखी. माफ़ी अगले हफ़्ते से शुरू.”

कुछ समय पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से प्रतिबंध हटाने से पहले भी एलन मस्क ने एक पोल किया था.

पोल के बाद ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को फिर से शुरू कर दिया गया.

अमेरिका में कैपिटल हिल हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिया गया था. एलन मस्क के नए ट्वीट के बाद कई निलंबित अकाउंट्स के फिर से शुरू होने की संभावना है.

अकाउंट पर निलंबन हटाने को लेकर पहले मस्क ने कहा था कि वो कंटेंट मॉडरेशन के लिए एक काउंसिल बनाएंगे. इसके गठन से पहले वो ना तो निलंबित खाते शुरू करेंगे और ना ही कंटेंट को लेकर कोई बड़े फ़ैसले लेंगे.

Compiled: up18 News