ओवैसी का केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर पलटवार, बोले- औरंगज़ेब और बाबर से मुझे क्या लेना देना

Politics

एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर पलटवार किया है.

ओवैसी ने कहा, ”इनके एक मंत्री ने हैदराबाद में आकर कहा कि औरंगज़ेब से ओवैसी का संबंध है. इनके मंत्री ने दिल्ली में कहा था देश के गद्दारों को गोली मारो…”

”औरंगज़ेब से मुझे क्या लेना देना. बाबर से मुझे क्या लेना देना. बादशाहों से मुझे क्या लेना देना.”

ओवैसी ने कहा, ”यह मुल्क किसी का है. सबसे पहले यहां कौन आए आदिवासी लोग. फिर द्रविड़ियन. अपर कास्ट के जो लोग हैं वो आर्यन हैं, वो कहां से आए? ईरान से आए, अब जो मौजूदा रूस है वहां से आए.”

”यह द्रविड़ियन और आदिवासियों का देश है. आप कहां से आए हैं. आज़ादी की लड़ाई में भी आरएसएस का कोई योगदान नहीं है.”

बुधवार को अनुराग ठाकुर बीजेपी उम्मीदवार का प्रचार करने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे.

अनुराग ठाकुर ने ओवैसी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि आपने धर्म के नाम पर नफरत फैलाई है.

अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा था कि राहुल गांधी और ओवैसी ओवैसी ‘औरंगज़ेब यूनिवर्सिटी’ से पढ़ें हैं.

-एजेंसी