उन्नाव में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में आने से चार मासूम भाई-बहनों की मौत

यूपी के उन्नाव में दर्दनाक हादसा, पंखे में आये बिजली के करंट की चपेट में आने से चार मासूम भाई-बहनों की मौत

Regional

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बारासगवर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के लालमन खेड़ा गांव में पंखे में करंट उतरने से चार मासूम बच्चों की जान चली गयी। चार बच्चे भाई बहन थे। बताया जा रहा है कि घटना के समय सभी बच्चे घर पर अकेले ही थे, जबकि उनके माता—पिता खेत में धान की कटाई करने के लिए गए थे।

जानकारी के मुताबिक, लालमन खेड़ा निवासी वीरेंद्र पासी पत्नी के साथ खेत में धान की कटाई करने के लिए गए थे। घर पर उनके बच्चे मयंक (9), बेटी हिमांशी (8), हिमांशु (6) और मांशी (4) थे। बताया जा रहा है कि, खेलते समय बच्चे ​फर्राटा पंखे में की चपेट में आ गए।

देर शाम माता—पिता घर लौटे तो बच्चों को देख उनके होश उड़ गए। कहा जा रहा है कि उनके ऊपर पंखा गिरा हुआ था और सभी बच्चों की मौत हो गयी थी। इस घटना की सूचना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Compiled; up18 News