पश्चिम बंगाल में कुर्मी समाज का विरोध प्रदर्शन जारी, 74 ट्रेनें रद्द

Regional

अधिकारियों के मुताबिक़ कुर्मी समाज के छह संगठनों ने पश्चिमी मेदिनीपुर ज़िले में खेमासुली पर रेलवे ट्रैक और कोलकाता से मुंबई को जोड़ने वालेएनएच 6 पर रास्ता रोका. दक्षिण पूर्वी रेलवे के बयान के मुताबिक ”विरोध प्रदर्शन के चलते 74 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं.”

रेलवे ने बताया कि शनिवार को रद्द हुई ट्रेन में हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रे, हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस, रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल, हावड़ा-बारिबल शताब्दी एक्सप्रेस, पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस, एलीटीटी-शालिमार एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं.

विरोध प्रदर्शन के कारण शुक्रवार को 64 एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनें रद्द की गई थीं. वहीं, एनएच-6 पर रास्ता रोकने के कारण भयंकर जाम लग गया.

पश्चिमी मेदिनीपुर ज़िला प्रशासन ने संगठनों से बुधवार को बात की थी लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई थी.

कुर्मी समाज पश्चिमी बंगाल समिती के सदस्य सुशील कुमार महतो ने कहा, “हमारी मांगे पूरी होने तक ये विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा.”

Compiled: up18 News