दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर आजादी के लिए तिब्बती युवाओं का प्रदर्शन

INTERNATIONAL

बाद में इन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह पहली बार नहीं है जब तिब्बती चीनी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, पिछले साल भी तिब्बतियों ने दूतावास के बाहर आवाज उठाई थी और तिब्बत की आजादी की मांग की थी। 1950 में चीन ने तिब्बत पर कब्जा कर लिया और बाद में उस पर राज करने लगा। साल 1959 में तिब्बती विद्रोह में तिब्बती लोगों और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़पें देखी गईं थी।

वहीं, 17 मार्च 1959 को दलाई लामा ने तिब्बत छोड़कर भारत से राजनीतिक शरण मांगी थी और वो अपने हजारों अनुयायियों के साथ भारत में आकर बस गए। इसके बाद तिब्बत का चीनीकरण शुरू हो गया और तिब्बत की भाषा, संस्कृति, धर्म और परम्परा सबको निशाना बनाया गया। ज्यादा से ज्यादा चीनियों को बसाकर वहां की डेमोग्राफी को चेंज कर दिया गया।

-एजेंसी