गाजा युद्ध को लेकर दी गई फ्रांस के राष्ट्रपति की सलाह पर नेतन्याहू ने दी प्रतिक्रया

INTERNATIONAL

नेतन्याहू ने कहा है कि दुनिया के तमाम देशों को इसराइल के बजाय हमास की निंदा करनी चाहिए. उन्होंने आगाह किया है कि अगर आज इस ‘ख़तरे की अनदेखी की गई तो कल फ्रांस और अमेरिका को भी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा, “दुनिया के देशों को इसराइल के बजाय हमास की निंदा करनी चाहिए.” उन्होंने दावा किया कि इसराइल की सेना आम लोगों को युद्ध के इलाके से दूर रखने की कोशिश कर रही है जबकि हमास उन्हें ‘ह्यूमन शील्ड (मानव कवच) के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है.’

नेतन्याहू ने चेतावनी दी, “हमास और आईएसआईएस आज जो अपराध ग़ज़ा में कर रहे हैं वो कल पेरिस, न्यूयॉर्क और सारी दुनिया में किए जाएंगे.”

मेक्रों ने क्या कहा था?

इसके पहले फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इसराइल से युद्ध रोकने को कहा था.
बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में मैक्रों ने कहा, “महिलाओं और बच्चों की हत्याओं को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है.”
उन्होंने दावा किया कि संघर्ष विराम से इसराइल को ही फ़ायदा होगा.

Compiled: up18 News