मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान (जन्मभूमि) पर कल शनिवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर श्री केशवदेव मंदिर एवं भागवत भवन मंदिर में ठाकुरजी के श्रीविग्रह के चन्दन श्रृंगार में दर्शन के साथ ही भगवान परशुरामजी की जयन्ती मनायी जायेगी।
इस संबंध में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा-संस्थान द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार कल दिनांक 22 अप्रैल 2023 अक्षय तृतीया (शनिवार) को श्रीकृष्ण-जन्मस्थान प्रांगण में स्थित श्रीकेशवदेवजी एवं भागवत-भवन में स्थापित श्रीराधाकृष्ण के श्रीविग्रह के दिव्य चन्दन श्रंगार में दर्शन होंगे। ठाकुरजी के चन्दन श्रृंगार हेतु चन्दन की घिसाई का कार्य शास्त्रीय मर्यादा के अनुकूल किया जा रहा है।
अक्षय तृतीया/परशुराम जयन्ती के शुभ अवसर पर भगवान परशुरामजी की जयन्ती कल शनिवार (22अप्रैल) की दोपहर में श्रीभागवत भवन स्थित भगवान परशुरामजी के चित्र पर शास्त्रीय परंपराओं के अनुसार पूजन कर हर्षोल्लास से मनायी जायेगी।