आगरा: पिनाहट चंबल घाट पर समाजसेवियों ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

स्थानीय समाचार

पिनाहट। कस्बा पिनाहट से सटी चंबल नदी घाट पर समाजसेवियों ने गुजरने वाले कांवरियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कावड़ियों को भोजन करा कर सेवा कार्य किया।

आपको बता दें जनपद कासगंज के सोरों गंगा घाट से गंगाजल भरकर कावड़ यात्रा कावड़िये सैकड़ों की संख्या में उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश राज्य के लिए जाते हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर जाने कावड़ियों को कोई परेशानी ना हो जिसके लिए रविवार को पिनाहट चंबल नदी घाट पर समाजसेवियों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

जहां समाजसेवियों द्वारा कावड़ यात्रा के कांवरियों को सदभावना पूर्वक भोजन भोजन कराया गया। भंडारे में आवागमन करने वाले यात्रियों ने प्रसादी पाकर आनंद लिया। विशाल भंडारा सुबह से शुरू होकर देर रात तक चला। भंडारे के दौरान जमकर भक्तों के बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो गया।

भंडारा संयोजक पूर्व सैनिक अवधेश सिंह तोमर, अनिल तिवारी , इंद्रेश तोमर( पत्रकार) , नीरज परिहार (पत्रकार), भोला ठाकुर , अजय तोमर , कुलदीप तोमर , गोलू परिहार , विष्णु परिहार (पत्रकार), अवधेश तोमर , भानु तौमर , प्रशांत तोमर , अभय तोमर , प्रशांत शर्मा , पंकज तोमर , अजय परिहार ,रोहित तोमर आदि लोगो ने मौजूद रहकर सेवा कार्य में सहयोग किया।

रिपोर्टर: नीरज परिहार