पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा का निधन, लुधियाना के अस्पताल में ली आखिरी सांस

Entertainment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरिंदर शिंदा ने DMC अस्पताल में निधन हो गया। लुधियाना के इस अस्पताल में सुबह 7.30 उन्होंने आखिरी सांसे लीं। वह पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। उनका लगातार इलाज चल रहा था। मगर तबीयत में सुधार नहीं आया और डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर भी शिफ्ट किया। मगर सिंगर की जान न बच सकी।

सुरिंदर शिंदा के बेटे ने बताया था हेल्थ अपडेट

करीब 14 दिन पहले ही सुरिंदर शिंदा के बेटे ने उनका हेल्थ अपडेट दिया था। सिंगर को लेकर अफवाह उड़ी थी कि उनका निधन हो गया है। मगर बेटे मनिंदर शिंदा ने बताया कि ये सब झूठी खबरें हैं। उनके पिता ठीक हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। लेकिन बुधवार को सुरिंदर शिंदा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

उड़ी थी पहले मौत की अफवाह

मनिंदर शिंदा ने फेसबुक लाइव के जरिए बताया था कि उनके पिता वेंटिलेटर पर नहीं हैं। कुछ लोग उनके पिता को लेकर झूठी खबरें उड़ा रहे हैं। मगर अब बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है।

सुरिंदर शिंदा के गाने

सुरिंदर शिंदा के गानों की बात करें तो उन्होंने ‘जट जियोना मोर’, ‘पुत्त जट्टन दे’, ‘ट्रक बिलिया’, ‘बलबीरो भाभी’ और ‘काहर सिंह दी मौत’ जैसे शानदार गाने गाए थे जो कि काफी पॉपुलर हुए थे।

Compiled: up18 News