27 जून को 40 मिनट तक बांके बिहारी जी की पूजा करेंगे राष्ट्रपति कोविंद, आम भक्तों को नहीं मिलेगा प्रवेश

Regional

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 जून को वृदांवन आ रहे हैं। मथुरा जिला प्रशासन को उनका कार्यक्रम मिल गया है। वह लगभग ढाई घंटे तक वृंदावन में रहेंगे। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह राष्ट्रपति भवन से निकलेंगे। इसके बाद उनका एम—117 हेलीकॉप्टर सुबह 9:45 बजे वृंदावन कृष्णा कुटीर के पास बने हेलीपैड पर पहुंचेगा। इसके बाद उनका काफिला ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर के लिए रवाना होगा।

महामहिम राष्ट्रपति सुबह 10:05 बजे मंदिर पहुंचेंगे। वह लगभग 40 मिनट तक वहां रहेंगे। इस दौरान श्री बांके बिहारी जी की पूजा करेंगे। जब तक वह मंदिर में रहेंगे, तब तक आम भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

कृष्णा कुटीर में हाईटी का कार्यक्रम

मंदिर में दर्शन करने के बाद वह वह 10:55 बजे कृष्णा कुटीर जाएंगे। वहां पर निराश्रित माताओं से मुलाकात करेंगे। शासन ने इसे हाईटी का नाम दिया है। दोपहर 12:15 बजे वह दिल्ली लौट जाएंगे।

राज्यपाल और सीएम आएंगे

राष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ पहले से ही वहां पर होंगे। कृष्णा कुटीर के पास बने हेलीपैड पर वह दोनों मौजूद रहेंगे।