जी20 शिखर सम्मेलन: रविवार तक विश्व के नेताओं के साथ 15 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे पीएम मोदी

National

जी-20 के 18वें शिखर सम्मेलन का आयोजन इस बार नई दिल्ली में हो रहा है, जो 9 से 10 सितंबर तक चलेगा.

एजेंसी के मुताबिक शनिवार को पीएम जी20 शिखर सम्मेलन के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ-साथ यूके, जापान, जर्मनी के नेताओं से द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके अलावा रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के लंच पर बैठक करेंगे.

एजेंसी के मुताबिक पीएम मोदी कोमोरोस, तुर्किये, यूएई, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

Compiled: up18 News