बड़ा एलान: दिल्‍ली-कटरा वंदेभारत ट्रेन में अब मिलेगा केवल शाकाहारी भोजन, कुछ और ट्रेनें भी होंगी सात्विक

National

कुछ ट्रेनें होंगी सात्विक

रेलवे के अनुसार, आईआरसीटीसी ने वंदेभारत को सात्विक ट्रेन बनाने की शुरुआत कर दी है. धीरे-धीरे धार्मिक स्‍थानों को जाने वाली अन्‍य ट्रेनों को भी सात्विक बनाया जाएगा. इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री ऐसे होते हैं, जो धार्मिक यात्रा पर जा रहे होते हैं और पूरी तरह से सात्विक खाना पसंद करते हैं. साथ ही बाकी ट्रेनों को भी सात्विक बनाया जाएगा.

रेलवे ने उठाया कदम

ट्रेन के सफर के दौरान बहुत सारे यात्री ट्रेनों में परोसा जाने वाला खाना पसंद नहीं करते हैं. उनको यह लगता है कि ट्रेन में मिलने वाला खाना पूरी तरह वेजीटेरियन और हाइजेनिक नहीं है. यात्रियों लगता है कि ट्रेन में खाने बनाने के दौरान साफ सफाई का ध्‍यान नहीं रखा जाता है, वेज और नॉनवेज अलग-अलग पकाया गया है. खाना तैयार करने से लेकर सर्व करने तक एक प्रक्रिया है. अब ऐसे यात्रियों की समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए भारतीय रेल सात्विक ट्रेन की शुरुआत की है.

-एजेंसी