आगरा: सड़क पर सोना पड़े होने की अफवाह पर पीली धातु को बीनने उमड़ पड़े लोग, चर्चा का बना विषय

स्थानीय समाचार

आगरा:;आगरा के जिला मुख्यालय बाहर अचानक से लोगों ने अपनी अपनी गाड़ी को रोक दिया और बीच सड़क पर ही सड़क से पीली धातु उठाने लगे। एक व्यक्ति को ऐसा करते देख वहां मौजूद अन्य लोग भी रुक गए। इस बीच खबर फैल गयी कि सड़क पर सोना पड़ा हुआ है तो सभी राहगीर गाड़ी रोककर व पैदल चलने वाले इस पीली धातु की बनी वस्तु को बीनने में लग गए। देखते ही देखते जिला मुख्यालय के बाहर अच्छी खासी भीड़ लग गयी।

सड़क पर सोना पड़े होने की उड़ी अफवाह

सड़क पर गिर पीली धातु की जानकारी सोना (Gold) होने के रूप में फैली। जिसने भी लोगों को सड़क से कुछ उठाते हुए देखा और पूछा क्या है तो उसने जवाब दिया कि सोना है। यह सुनते ही अन्य लोग भी उस धातु को उठाने लगे। यह खबर आग की तरह फैल गयी।

पीली धातु मिलना बनी चर्चा का विषय

सड़क पर पीली धातु का मिलना चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ लोगों का कहना है कि यह किसी की गाड़ी से गिरी होगी तो कुछ लोगों का कहना था कि यह तो भगवान की देन है। लोग यह मानने को तैयार ही नहीं थे कि यह पीली धातु पीतल हो सकती है। लोग इसे सोना समझकर उठाने लगे और भी ने लगे जिसने भी यह दृश्य देखा वह भी अचंभित था कि आखिरकार सड़क पर हो क्या रहा है।