पटना: 13 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, 8 को बचाया लेकिन 5 लापता

Regional

पटना के दीघा घाट के निकट गंगा नदी में में यह हादसा जेपी सेतु के पाया नंबर 10-11 के पास हुआ। बताया गया गया है कि जेपी सेतु से नाव के टकराने से यह हादसा हुआ। नाव पर सवार सभी लोग बालू खनन में लगे थे। बालू के अवैध खनन को लेकर फिर कई सवाल खड़े हो रहे है। बताया गया है कि जेपु सेतु पास कुछ दिन पहले भी इसी तरह का एक नाव हादसा हुआ था।

सभी लापता मनेर थाना के महीनावा बगीजा गांव के रहने वाले है। लापता लोगों की पहचान भगवान सिंह, कैलाश राय, भूलेटन राय और धर्मेन्द्र राय के रूप में की गई है।

स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया

गंगा नदी में नाव हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। एक स्थानीय निवासी विनय कुमार ने बताया कि वे सुबह में छठ पूजा के लिए घाट की सफाई करवा रहे थे। इसी दौरान बोट पुल के पिलर से जा टकराई। उनके सामने पूरी बोट नदी में समा गई। जिसके बाद उन्होंने अपनी नाव लेकर तुरंत मदद के लिए पहुंचे। पीछे से 2 नाव और मौके पर पहुंची। सभी ने डूब रहे लोगों को बांस और लाइव जैकेट के सहारे बाहर निकाला। उन्होंने 2 लोगों को बचाया, जबकि अन्य लोग बांस के सहारे खुद तैर कर दूसरे नाव पर पहुंचे।

-एजेंसी