आगरा: महाकौशल एक्सप्रेस में यात्रा के समय यात्री की बिगड़ी ​तबियत, आरपीएफ की तत्परता से बची जान ​तबियत

स्थानीय समाचार

आगरा: महाकौशल ट्रेन से सफर कर रहे एक रेल यात्री का सफर के दौरान अचानक से स्वास्थ्य खराब हो गया। व्यक्ति के स्वास्थ्य खराब होने से साथ सफर कर रहे परिजन भी काफी चिंतित हो उठे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे और आरपीएफ को दी। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों और आरपीएफ आगरा कैंट स्टेशन पहुंच गए। उन्होंने महाकौशल एक्सप्रेस से युवक को उतारा। उसे रेलवे चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार दिलाया गया। फिर उसे एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि रेल यात्री अपने परिजनों के साथ झांसी स्टेशन से महाकौशल एक्सप्रेस में सवार हुआ था। झांसी से महाकौशल एक्सप्रेस के चलने के दौरान बीच रास्ते में व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो गया। स्वास्थ अधिक खराब होने से परिजन भी काफी चिंतित हो उठे। और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे और आरपीएफ को दी। गंभीर स्थिति में युवक को आगरा कैंट स्टेशन पर उतार लिया गया। इस दौरान व्यक्ति के साथ मौजूद परिजनों ने उनके स्वास्थ्य संबंधित कागज भी रेलवे चिकित्सकों को दिखाए, जिसके बाद रेलवे चिकित्सकों ने युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद एसएन के लिए रेफर कर दिया।